November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

‘अपशकुनी बंगले’ में मंत्री ने किया गृह प्रवेश, पढ़िए, इन हस्तियों को भुगतनी पड़ी है सजा

E9 News लखनऊ: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल को ‘भूत बंगला’ के नाम से मशहूर बंगला नंबर 6 (कालीदास मार्ग आवास) आवंटित किया गया है। इस बंगले को लेकर तरह की बातें चर्चा में आ चुकी हैं। बंगला आवंटित होते ही फिर से इस तरह की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। बंगला नंबर 6 अपशकुनी कहा जाता है, यहां जो रहने आया वो विवादों में घिरा और परेशानियों से दो-चार होता रहा। इसलिए अभी तक योगी सरकार का कोई भी मंत्री इस बंगले में रहने को तैयार नहीं हुआ था। लेकिन अब कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह इस बंगले में रहेंगे। गौरतलब है कि बंगला नंबर 6 में रहने आए लोग परेशानियों से घिरे रहे हैं। मुलायम सरकार के दौरान मुख्य सचिव रहीं नीरा यादव इसी बंगले में रहती थीं। वो नोएडा प्लॉट घोटाले में फंसी और उन्हें जेल भी जाना पड़ा। इनके अलावा अमर सिंह भी इसी बंगले में रहने आए और आज उनका राजनीतिक करियर मंझधार में है। साथ ही प्रदीप शुक्ला का नाम भी इस लिस्‍ट में मुख्‍य है। प्रमुख सचिव, सामाजिक कल्याण के तौर पर वो यहां आए थे। उसके बाद एनएचआरएम घोटाले में फंसे। मंत्री जावेद अपदी को भी जेल जाना पड़ा था। इसके अलावा बसपा सरकार में मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा भी इस बंगले में रहने आए। इसके बाद सीएमओ मर्डर केस के साथ-साथ एनआरएचएम घोटाले में फंसे और फिर लैकफेड घोटाले में भी उनका नाम आया। इस बंगले का अन्धविश्वास है के ये बंगला जिसके भी हिस्से में आता है उसके साथ साथ पनौती चलती है। ऐसे में योगी सरकार के पशु धन मंत्री एसपी सिंह बघेल ने इस बंगले में गृह प्रवेश किया है। 6 KD बगला 5 KD से लगा हुआ ।ये 6 KD बंगला हमेशा से ही सुर्खियों में हुआ है। एसपी सिंह का कहना है कि मैं किसी अंधविश्‍वास को नहीं मानता हूं। मुझे इस बंगले में रहने से कोई दिक्‍कत नहीं है।