E9 News भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रदेश भाजपा सरकार पर बिजली उपभोक्ताओं से देश में सबसे अधिक बिजली की दर वसूलने का आरोप लगाया है। जिसकी वजह से आम जनता और किसान परेशान हैं। अरुण यादव ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश सरकार बिजली उपभोक्ताओं से देश में सबसे महंगी दरों पर बिजली के बिल वसूल रही है। बिजली के अनाप-शनाप बिलों को न दे पाने की वजह से किसानों को परेशान किया जा रहा है और सरकार उनके ट्रैक्टर, मोटर पम्प आदि जब्त कर रही है। उन्होंने दावा किया कि गांव में केवल छह से आठ घंटे ही बिजली दी जा रही है। यादव ने आरोप लगाया, ‘‘एक तरफ सरकार प्रदेश में बिजली उत्पादन संयंत्र बंद कर रही है, वहीं दूसरी ओर अन्य राज्यों से बिजली खरीदी जा रही है।’’
Search for the Truth
More Stories
दलित की बेटी की शादी में बैंड-बाजा और जश्न की सजा…कुएं में डाला किरासन तेल
थाने पहुंची मां, तब जाकर बची 5 साल की मासूम
बच्चे भी जानेंगे क्या है वर्दी वालों के कायदे कानून