November 16, 2024

E9 News

Search for the Truth

37 साल की हो गई BJP, 2019 में कमल खिलाने की तैयारी

E9 News नई दिल्ली: बीजेपी आज अपना 38वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है। इस मौके पर 6 अप्रैल यानी आज से लेकर 14 अप्रैल तक कई बड़े कार्यक्रम हैं। यूपी की शानदार जीत के बाद अब पार्टी 2019 की तैयारियों में जुट गई है। इस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज सुबह बीजेपी मुख्यालय पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। बता दें कि बीजेपी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 में की गई थी। बीजेपी आज अपने स्थापना दिवस से 14 अप्रैल तक आंबेडकर जयंती तक देश भर में कार्यक्रम करेगी।बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा के 325 सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र या राज्य के अलावा दूसरे लोकसभा क्षेत्र या राज्य में एक दिन और एक रात बिताएंगे। बताया जाता है कि एक हफ्ते के इस कार्यक्रम में सभी मंत्रियो को भी देश भर के 151 ऐसे लोकसभा क्षेत्रों या राज्यो में भेजा जा रहा है। खासकर सबसे ज्यादा तरजीह उन 120 लोकसभा सीटों को दी गई है, जहां 2014 के चुनाव में बीजेपी हार गई थी। वहां के लोगों को बताया जाएगा कि बीजेपी को इस बार जिताने से उनका और देश का क्या भला होगा। 14 अप्रैल को ये अभियान समाप्त होगा और 15 अप्रैल से बीजेपी के सभी बड़े नेता भुवनेश्वर में होंगे। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग 15 और 16 अप्रैल को भुवनेश्वर में रखी गई है। इस पूरे प्लान का इंचार्ज अनिल जैन को बनाया गया है और पूरे देश में बीजेपी का स्थापना दिवस मनाया जाना तय हुआ है, जिसमें से करीब 200 सीट ऐसी थी, जहां बीजेपी 2014 में नहीं जीत पाई थी, उनमें से 120 सीट्स को ज्यादा टारगेट किया गया है। दरअसल बीजेपी की नजर 2019 के लोकसभा चुनाव पर है। बीजेपी की योजना मोदी सरकार को दोबारा केन्द्र में लाने की है। 2019 के लिए बीजेपी का टारगेट 362 सीट का यानी दो तिहाई बहुमत है, ताकि तमाम तरह के कानून बनाने या हटाने में कोई अड़चन ना आ सके।