November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

ढाई साल में ब्रह्मोस मिसाइल की 800 किमी. रेंज विकसित करेगा DRDO

ढाई साल में ब्रह्मोस मिसाइल की 800 किमी. रेंज विकसित करेगा DRDO

E9 News/ डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने कहा है कि ब्रह्मोस मिसाइल की रेंज बढ़ाकर 450 किलोमीटर कर दी जाएगी। इसका पहला परीक्षण 10 मार्च को किया जाएगा। अगले ढाई साल में 800 किलोमीटर की रेंज वाली ब्रह्मोस मिसाइल तैयार कर ली जाएगी। पिछले साल अक्‍टूबर में ब्रिक्‍स सम्‍मेलन के दौरान भारत और रूस में ब्रह्मोस का उन्‍नत संस्‍करण बनाने को लेकर करार हुआ था। रूस, भारत के साथ मिलकर यह काम करने के लिए इसलिए राजी हुआ क्योंकि भारत मिसाइल कंट्रोल रिजिम (MTCR) में शामिल हो गया था। MTCR के रूल के मुताबिक, इसमें शामिल देश किसी ऐसे देश के साथ मिलकर 300 किलोमीटर की रेंज से ऊपर की मिसाइल नहीं बना सकते जो MTCR में शामिल ना हों।