E9 News नयी दिल्ली: विश्व में धूम्रपान से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है और भारत विश्व के उन चार शीर्ष देशों में है जहां इस वजह से सबसे ज्यादा लोगों की मौत होती है।
मेडिकल जर्नल ‘द लांसेट’ में हाल में प्रकाशित ग्लोवल वर्डन ऑफ डिजीज(जीबीडी) रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 में हर दस मौतों में से एक मौत धूम्रपान की वजह से हुयी और इनमें से 50 प्रतिशत से अधिक मौतें केवल चार देशों में हुयी है जिनमें भारत भी शामिल है। विश्व में 2015 में हुई 64 लाख मौतों में 11 प्रतिशत मौतें धूम्रपान की वजह से हुयी है जिनमें से 52.2 प्रतिशत चीन,भारत,अमेरिका और रूस में हुयी है।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका