E9 News लखनऊ: राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 850 सांप पकड़ने के लिए पचास लाख (5000000) रुपए खर्च किये हैं। सपा सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जनेश्वर मिश्र पार्क से सापों के पकड़ने के लिए पिछली सरकार ने 12 सपेरों को इसका कांटेक्ट दिया था। इसके हिसाब से एक सांप को पकड़ने में 5672 रुपए खर्च किए गए हैं। गौरतलब है कि, अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट जनेश्वर मिश्र पार्क में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के एलडीए ने सांप पकड़ने का टेंडर निकाला था। 13 जून 2015 से सिलसिला शुरू हुआ था। ये काम 12 सपेरों को सौंपा गया। अभी तक कुल 884 सांप पकडे जा चुके हैं। मुख्य अभियंता ओपी मिश्रा ने वीसी कार्यालय को इस सम्बन्ध में चिट्ठी भेजी है। चिट्ठी में कहा गया है की पूरे जनेश्वर मिश्र पार्क को 3 पार्ट में बांटा गया है। कुल 12 सपेरों को इस काम के लिए लगाया गया है। यह रोजाना सांप को पकड़ते हैं। 3 जून 2015 से शुरू हुई इस कवायद में 50.14380 रुपए खर्च किए गए हैं। अधिकारियों कहना है कि 376 एकड़ में फैले जनेश्वर मिश्र पार्क में ग्रीन एरिया अधिक है। पिछली सरकार के आदेश पर यह कवायद शुरु की गई थी।
Search for the Truth
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला