November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए कूटनीतिक प्रयास जारी: सुषमा

NEW DELHI, MAR 3 (UNI):- A TV Grab shows External Affairs Minister Sushma Swaraj speaking at Rajya Sabha in New Delhi on Thursday. UNI PHOTO-38U

E9 News नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज राज्यसभा में कहा कि भारत जी 4 समूह के तीन अन्य देशों ब्राजील, जापान और जर्मनी के साथ मिलकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल व्यापक सुधार करने संबंधी अपनी प्रतिबद्धता को हमेशा रेखांकित करते हुये स्थायी सदस्यता के लिए कूटनीतिक स्तर पर प्रयास जारी रखे हुये है। श्रीमती स्वराज ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि 21वीं सदी की भू राजनीतिक वास्तविकताओं को ध्यान में रखने की जरूरत है और भारत सहित जी 4 देश विस्तारित एवं पुनर्गठित सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए उचित दावेदार हैं और वे एक दूसरे की आकांक्षाओं का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि अभी संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर सरकारी वार्ता प्रक्रिया (आईजीएन) के जरिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सुधार पर चर्चा चल रही है जहां भारत दूसरे सुधार समर्थक देशों एवं समूहों के साथ मिलकर चर्चा शुरू करने पर जोर देता रहा है।