November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

योगी ने कहा, ‘हमें हिन्‍दू राष्‍ट्र की ओर बढ़ने से संकोच नहीं करना चाहिए’

E9 News लखनऊ: यूपी में योगी सरकार बनने के बाद एक बार फिर हिन्‍दुत्‍व पर चर्चा शुरू हो गई है। खुद योगी आदित्‍यनाथ ने अपने पहले टेलिविजन इंटरव्‍यू में इस बात पर खुलकर बात की है। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा है कि हिन्‍दू राष्‍ट्र देश की खुशहाली के लिए अच्‍छा है। राष्‍ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर प्रसारित योगी आदित्‍यनाथ ने अपने इंटरव्‍यू में हिन्‍दू राष्‍ट्र के सवाल पर कहा कि सरकार लोक कल्‍याण के लिए कदम उठाती है। मुझे इससे कोई मतलब नहीं कि कौन क्‍या कह रहा है। हिन्‍दू राष्‍ट्र की अवधारणा कहीं से भी गलत नहीं है। उन्‍होंने कहा, ”देश की सुप्रीम कोर्ट की फुल बेंच ने अपना स्‍पष्‍ट मत जारी किया है कि हिन्‍दुत्‍व कोई मत, मजहब या उपासना विधि नहीं है। यह वे ऑफ लाइफ है। उन्‍होंने कहा, ”अगर लोगों की जीवन पद्यति को सुधारने के लिए, उसमें खुशहाली लाने के लिए हिन्‍दू राष्‍ट्र उचित है और यह रास्‍ता उचित है तो हमें उस रास्‍ते को अपनाने में संकोच नहीं करना चाहिए। योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि कौन क्‍या कह रहा है, मैं किसी के मुंह पर टेप नहीं लगा सकता। मुझे प्रदेश के हित में जो भी कार्य करना है मैं करूंगा। मेरे लिए केंद्र की मोदी सरकार प्रेरणास्रोत है। योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि कुछ लोगों के झूठ और पाखंड ढह रहे हैं। जिन्‍होंने झूठे वातावरण बनाकर हौवा खड़ा किया था। समाज को गुमराह कर और जनता को अपना पॉकेट बनाकर जाति, धर्म, मजहब के वोट बैंक बनाकर, सामाजिक ताने-बाने को छिन्‍न-भिन्‍न किया है। इनका झूठ और पाखंड धराशायी हो रहा है। जब उनके आगे के रास्‍ते बंद होंगे तो उनका चिल्‍लाना स्‍वाभाविक है। मैं उनके प्रति कोई दुराग्रह नहीं रखता लेकिन मेरी सहानुभूति उनके प्रति जरूर है। पब्‍लिक उनके पाखंड को बड़ी नजदीक से देख रही है और देखेगी भ्‍ज्ञी मेरी कार्य पद्धति को देख रही है और देखेगी भी, हमारा कार्य बोलेगा।