November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

‘मैंने नहीं बल्‍कि ऋषियों ने दिया है हमें योग, होगा अनिवार्य पाठ्यक्रम का हिस्‍सा’

E9 News लखनऊ: योग पर रह-रहकर पूरे देश में मच रहे बवाल पर योगी आदित्‍यनाथ ने खुलकर अपने विचार रखे हैं। राष्‍ट्रीय चैनल दूरदर्शन से विशेष बातचीत में यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि हम प्रदेश के स्‍कूलों में योग शिक्षा को अनिवार्य बनाने जा रहे हैं। बता दें कि हाल ही में योगी आदित्‍यनाथ ने सूर्य नमस्‍कार और नमाज में समानता की बात कही थी जिसके बाद पूरे देश में इसे लेकर विभिन्‍न प्रतिक्रियाएं सामने आईं थीं। दूरदर्शन से विशेष बातचीत के दौरान योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि योग मैंने नहीं दिया है, ये इस सृष्‍टि के साथ चली ऐसी विधा है जो हमारे ऋषि मुनियों ने लोक कल्‍याण के लिए दिया है। स्‍वस्‍थ्‍य शरीर के साथ-साथ स्‍वस्‍थ्‍य मष्‍तिस्‍क के लिए ऋषियों द्वारा दी गई ये बहुमूल्‍य विधा है। योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि यूपी में हम जल्‍द ही शारीरिक शिक्षा देंगे जिसका योगा अनिवार्य हिस्‍सा होगा। उन्‍होंने कहा कि योग यूपी में पाठ्यक्रम का हिस्‍सा होगा। इसके अलावा योगी आदित्‍यनाथ ने संस्‍कृत को पाठ्यक्रम का अहम हिस्‍सा बनाने की बात कही साथ भारत की सभी भाषाओं को पाठ्यक्रम का हिस्‍सा बनाने की बात भी कही। मुख्‍यमंत्री ने अपने साक्षात्‍कार के दौरान अवधी, ब्रज और भोजपुरी अकादमी बनाने की बात भी कही। उन्‍होंने कहा कि हम लोक भाषाओं और परंपराओं को बल मिले ऐसी व्‍यवस्‍था बनाने जा रहे हैं।