November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

हरदोई रूट पर दौड़ेंगी एसी बसें, हरदोई तक के देने होंगे 132 रूपए

E9 News लखनऊ: हरदोई रूट पर एसी बसों की सेवा की शुरुआत हो गयी है। गौरतलब है कि, लखनऊ-हरदोई रुट पर गुरुवार से दो एसी जनरथ बसें चलनी शुरू गई हैं। राजधानी के कैसरबाग बस अड्डे से पहली बस सुबह सात बजे रवाना हुई, एक दिन में 2 बसे रवाना होंगी , ये दोनों बसे उसी दिन वापस आयेगी। लखनऊ-हरदोई के बीच 110 किलोमीटर की दूरी के लिए यात्रियों को 132 रुपए किराया चुकाना होगा। कैसरबाग से चलने वाली ये एसी बसें दुबग्गा, काकोरी, मलिहाबाद, रहीमाबाद, संडीला, बालामऊ से बघौली होते हुए बस हरदोई तक जाएंगी। इसके अलावा लखनऊ से लखीमपुर रूट पर पहली बार वातानुकूलित बस सेवा शुरू की गई है। एसी बस रोजाना रात आठ बजे चारबाग बस अड्डे से लखीमपुर के लिए रवाना हुई। ये बस रात 11 बजे गंतव्य तक पहुंच जाएगी। यही बस अगले दिन लखीमपुर खीरी से सुबह छह बजे चलेगी, जिसका नौ बजे लखनऊ पहुंचने का समय निर्धारित है। लखनऊ-लखीमपुर के बीच 139 किलोमीटर की दूरी के सफर के लिए यात्रियों 171 रुपये किराया चुकाना होगा। टांडा रूट पर आज से हर घंटे कैसरबाग व अवध डिपो की रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है। यात्रियों को टांडा के लिए बसें कैसरबाग बस अड्डे से मिलेंगी। कैसरबाग से टांडा तक 215 किलोमीटर की यात्रा के लिए यात्रियों को 214 रुपये किराया देना होगा। कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमर नाथ सहाय ने बताया कि कैसरबाग बस अड्डे से गुरुवार की सुबह पांच बजे से हर घंटे पर टांडा के लिए यात्रियों को बसें उपलब्ध होंगी।