E9 News, दसूहा (हुसन लाल) वीरवार को सारा दिन चला तूफान जानलेवा साबित हुआ। दसूहा के पास तूफान की मार न सहते हुए सफेदा का पेड़ गाड़ी पर जा गिरा। इससे गाड़ी में बैठे लाइनमैन व ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो मुलाजिम जख्मी हो गए। मृतकों की पहचान लाइमैन तरसेम लाल निवासी गांव रखमलला, डाकखाना खौड़ा जम्मू व ड्राइवर रमेश कुमार निवासी करतारपुर के रुप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पावरकाम का ग्रिड सेक्शन के मुलाजिम दसूहा-हाजीपुर रोड पर बिजली के लग रहे टावरों की स्क्रीनिंग कर रहे थे। दोपहर बारह बजे के करीब तूफान का झोंका न सहते हुए सफेदा का पेड़ गिर गया। इससे जायलो गाड़ी पेड की नीचे दब गई। गाड़ी बुरी तरह से पिचक गई और गाड़ी में बैठे ड्राइवर रमेश कुमार और लाइनमैन तरसेम लाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे उनके साथी करनैल सिंह और परलोक निवासी आसाम घायल हो गए।
पेड़ गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचावर्काय शुरु किया। चूंकि गाड़ी पिचक जाने की वजह से रमेश कुमार और तरसेम लाल को समय पर नहीं निकाला जा सका। जब तक रमेश कुमार और तरसेम लाल को बाहर निकाला जा सका, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। लोगों ने साहस से काम लेते हुए गाड़ी के अंदर फंसे करनैल सिंह व परलोक बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर थाना दसूहा के एएसआई गुरबचन सिंह मौके पर पहुंचे और अगली कारर्वाई शुरू की। घायल करनैल सिंह व परलोक को सरकारी अस्पताल दसूहा में दाखिल करवाया गया है। दोनों को गंभीर चोटें लगी हैं।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही