November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

कश्मीर घाटी में दस हजार फेसबुक एकाउंट व तीन सौ वाट्सएप ग्रुप बंद

E9 News, श्रीनगर (साजिद मनुवार्डी) कश्मीर में हिसा भड़काने और आतंकी संगठनों में स्थानीय युवकों की ऑनलाइन भर्ती में सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर कड़ा संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने वादी में 10 हजार से ज्यादा फेसबुक एकाउंट और 300 से अधिक वाट्सएप ग्रुप बंद करा दिए हैं। इसके साथ तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का प्रचार प्रसार करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।कश्मीर घाटी में शरारती तत्व काफी समय से मुठभेड़ में फंसे आतंकियों की मदद के लिए पत्थरबाजों को भड़काने व जिहादी प्रचार के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। कई फेसबुक पेज और वाट्सएप ग्रुप सरहद पार से संचालित हो रहे हैं।
राज्य पुलिस ने सोशल मीडिया का राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने पर पिछले दिनों एक बार फिर अपने साइबर सेल को सक्रिय कर दिया था। सेल ने युवाओं को आतंकी बनने के लिए उकसाने वाली साइटें और फेसबुक पेज भी चिन्हित किए. इनका पता लगाने के बाद उन्हें संबंधित संस्थानों के संज्ञान में लाकर बंद कराया गया। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक डॉ. एसपी वैद ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए ही कश्मीर में बीते कुछ दिनों से हालात बिगाड़ने का सबसे ज्यादा प्रयास हुआ है। इसके जरिए ही आतंकी संगठनों के लिए जमीन तैयार की जा रही थी। इसलिए यह कार्रवाई की गई है।