E9 News, जालंधर (मुनीश भट्टी) गुरु नानक पुरा वेल्फेयर सोसाइटी की मासिक मीटिंग का आयोजन मंगलवार को किया गया। इसमें फैसला लिया गया कि सोसाइटी किसी भी राजनीतिक पार्टी को स्पोट नहीं करेगी। साथ ही नगर निगम चुनाव के बाद ही संगठन का ऐलान किया जाएगा, लेकिन सोसाइटी सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रतीक महेंद्रू को कैशियर चुना। जबकि डा. सुरजीत राज को उप-कैशियर के तौर पर चुना गया। मीटिंग दौरान सदस्यों ने कई मुद्दों पर विचार किया। इसमें हर महीने के पहले या दूसरे शनिवार को मासिक मीटिंग करवाने का प्रस्ताव पारित हुआ।सदस्यों की तरफ से मासिक मीटिंग में इलाके की साफ-सफाई, गंदे पानी की आपूर्ति और सिक्योरिटी न होने की समस्या को रखा गया। इसमें इलाके में खाली पड़े प्लाट में गंदगी न फैलाने प्रति जागरूकता स्लोगन लगाने का फैसला लिया गया। साथ ही जल्द ही पुलिस पब्लिक मीट करवा इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने का विचार भी किया गया।
सोसाइटी के नवनियुक्त कैशियर प्रतीक महेंद्रू ने कहा कि सोसाइटी का गठन इलाके के विकास कार्यों और लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए किया गया है। इसका किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। नगर निगम चुनाव में भी गुरु नानक पुरा सोसाइटी किसी प्रत्याक्षी का स्पोट नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सोसाइटी ने खुद फॉगिंग मशीन खरीदी है। जिससे हर सप्ताह फॉगिंग की जाएगी। सोसाइटी के सदस्य ललित मेहता ने कहा कि इलाके में जल्द ही पुलिस पब्लिक मीट करवाई जाएगी। इलाके में वारदाते काफी बढ़ गई है। जिन्हें पुलिस अधिकारियों के सामने रखा जाएगा। सोसाइटी के सदस्य जतिंदर सिंह भट्टी ने कहा कि इलाके में काफी समय से गंदे पानी की समस्या है। जिसे निगम अधिकारियों के सामने रखा है। उन्होंने जल्द हल करवाने का आश्वासन भी दिया है। इस मौके पर सोसाइटी के नवनियुक्त उप-कैशियर डा. सुरजीत राज, संदीप शर्मा, मंजीत बाठ, पवन कुमार, आशीष ढंड, दविंदर कालिया मौजूद थे।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही