E9 News, लुधियाना (सुनील चौधरी) लुधियाना गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के नेता जगदीश सिंह जस्सोवाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा ट्रांसपोर्टर्स की पहले से लंबित मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के आह्वान पर ट्रांसपोर्टर्स ने 8 अप्रैल को अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। हड़ताल दौरान देश भर से 93 लाख ट्रकों के चक्के जाम हो जाएंगे। जिसमें टैंपों व अन्य मालवाहक यूनियनों ने भी समर्थन दिया है। जस्सोवाल ने कहा कि वहीं अब थर्ड पार्टी इंश्योरैंस में 60 फीसदी बढ़ौत्तरी करने की बात कही गई है। इसके अलावा जी.एस.टी. के तहत हर स्टेट में अलग रजिस्ट्रेशन का प्रावधान किया है जो संभव नहीं है । जस्सोवाल ने बताया कि पहले तीन-चार दिन जरूरी वस्तुओं सब्जी, दूध व दवाईयां अादि को छूट होगी लेकिन इसके बाद ये भी इसके दायरे में आ जाएंगी।
इस दौरान उन्होंने मौजूदा सीजन के गेहूं व आम को नहीं उठाने की बात कही है। ट्रांसपोर्टर्स द्वारा यह हड़ताल थर्ड पार्टी इंश्योरैंस, जी.एस.टी. रजिस्ट्रेशन, एकमुश्त टोल टैक्स जैसे मुद्दों को लेकर की जा रही है। उन्होंने लोगों को सहयोग की अपील की है।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही