E9 News लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आधी रात कर मीटिंग चलाई। इस दौरान उन्होंने कई बड़े फैसले लिए हैं। सीएम योगी ने इस बैठक में सरकार की सभी योजनाओं से समाजवादी नाम हटाने का एलान किया है। योगी आदित्यनाथ की यह दूसरी अहम बैठक थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आधी रात तक बैठक कर पांच विभागों की प्रजेंटेशन देखी। इस दौरान उन्होंने कई बड़े फैसले किए। सबसे पहले तो उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं से समाजवादी नाम हटा दिया जाएगा। ‘समाजवादी’ शब्द के स्थान पर ‘मुख्यमंत्री’ शब्द जोड़ा जाएगा। वहीं, केंद्र की सभी योजनाएं भी अब केंद्र के ही नाम से होंगी। गौरतलब है कि योगी सरकार के पांच विभागों की तरफ से यह प्रजेंटेशन दी जा रही थी। वहीं, समाजवादी शब्द हटाया जाना बड़ा सियासी फैसला माना जा रहा है। यह फैसला सरकार की कैबिनेट मीटिंगल के बाद लिया गया है। वहीं, दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ ने कई अहम फैसले लिए हैं, जिसमें शिक्षा, बिजली, सड़क भी मुख्य रूप से शामिल किए गए हैं। योगी ने अधिकारियों को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य मई तक पूरा करने का निर्देश दिया है। वहीं, आगरा के साथ ही जेवर में भी एयरपोर्ट बनाने का निर्णय लिया गया है। वहीं, अब सरकारी स्कूलों में राष्ट्रवाद का पाठ शामिल करने की बात भी कही जा रही है।
Search for the Truth
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला