E9 News रांची: सेक्स रैकेट चलाने वाले सरगना को गिरफ्तार करने के लिए एक तरफ पुलिस और सीआईडी की टीम माथापच्ची कर रही है। वहीं, दूसरी ओर झारखंड पुलिस के रांची स्थित साइबर क्राइम थाने की थाना प्रभारी सह डीएसपी ने गिरोह के सरगना और उसके गुर्गो को पकड़ने के बाद छोड़ दिया। सीआईडी की जांच में इस बात की पुष्टि हुई है। मामले की गंभीरता और विभागीय एसपी की रिपोर्ट के आधार पर सीआईडी आईजी ने एडीजी सीआईडी अजय कुमार से डीएसपी श्रद्धा केरकेट्टा के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है। अब एडीजी के स्तर से मामले में रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजी जाएगी। झारखण्ड के डीजीपी के निर्देश पर ही सीआइडी ने मामले की जांच शुरू की थी। डीएसपी के खिलाफ फिर पुलिस मुख्यालय के माध्यम से गृह विभाग को अनुशंसा भेजी जाएगी। राजधानी में सेक्स रैकेट चलाने का मास्टरमाइंड फूड वेली रेस्टोरेंट के मालिक राजन सिंह उर्फ अंथोनी जोसेफ और रूद्रा है। इसका खुलासा फूड वेली रेस्टोरेंट के मैनेजर मनोज कुमार की गिरफ्तारी के बाद हुआ है। मामले में लालपुर निवासी अनुप कुमार और कोकर के भाभानगर निवासी सोनू उर्फ करण भी शामिल है। इन लोगों ने अपने बयान में कहा है कि राजन और रूद्रा ने यह नेटवर्क तैयार किया है। उन्हीं के व्हाट्सएप्प पर ग्राहक संपर्क करते थे। ग्राहक के बताए पते पर वे लोग लड़कियों को भेजते थे। सीआईडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जांच में यह पाया गया कि व्हाट्सएप्प पर सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर साइबर क्राइम थाना रांची के द्वारा जाल बिछाया गया। ग्राहक बन व्हाट्सएप्प पर रैकेट चलाने वाले सरगना रूद्रा से संपर्क किया गया। तय समय पर रूद्रा अपने दो अन्य साथियों के साथ एक कार से रांची के आरआरडीए कार्यालय के समीप पहुंचा। वहां पर साइबर थाना प्रभारी सह डीएसपी श्रद्धा केरकेट्टा और उनकी टीम ने छापा मारकर कार सहित रूद्रा और उसके दो साथियों को पकड़ लिया। उन्हें बकायदा थाने भी लाया गया ,लेकिन फिर बिना तीनों का सत्यापन किए उन्हें छोड़ दिया गया। जबकि तहकीकात के दौरान उनके पास स्वाइप मशीन होने का भी उल्लेख किया गया था। जांच में पाया गया कि बिना अधिकार और स्थानीय पुलिस की मदद लिए डीएसपी ने छापेमारी की और तीनों आरोपियों को सत्यापन किए बगैर छोड़ दिया गया। इसे घोर लापरवाही माना गया।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका