November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

‘कोई भी शख्स आरक्षण खत्म नहीं करा सकता’-शिवराज सिंह चौहान

E9 News भोपाल: लगता है कि शिवराज सिंह ने अटेर उपचुनाव को अपनी नाक का सवाल बना लिया है। अटेर चुनाव को जीतने के लिए शिवराज सिंह जिस तरह लगातार विवादित बयान दे रहे हैं, वो सियासी पंडितों और भाजपा के नेताओं को भी समझ नहीं आ रहा है। सिंधिया परिवार को अंग्रेजों का साथी बताकर अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर आए शिवराज ने एक बार फिर सवर्ण और पिछड़ा वर्ग की नाराजगी मोल लेने का काम किया है। दरअसल, वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश में उन्होंने कहा है कि कोई भी शख्स आरक्षण समाप्त नहीं करा सकता है। ये बयान शिवराज सिंह ने अटेर विधानसभा क्षेत्र में नहीं, बल्कि भिंड में दिया है, लेकिन इस बयान को सीधे अटेर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल, अटेर चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगा चुके शिवराज सिंह गुरुवार को भिंड जिला मुख्यालय में जयश्री गार्डन में आयोजित दलित सम्मेलन में शामिल हुए थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने आरक्षण के मुद्दे को फिर उछालने की कोशिश की और बयान दिया कि आरक्षण नहीं हटेगा। बाबा साहेब के संविधान को कोई भी नहीं बदल सकता है। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दलित हित में चलायी जा रही योजनाओं का बखान भी किया है।