November 16, 2024

E9 News

Search for the Truth

अलवर मामला : नकवी के बयान पर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा

E9 News नई दिल्ली: राजस्थान के अलवर मामले पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के कल राज्यसभा में दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस सदस्यों ने आज उच्च सदन में हंगामा किया और सदन को गुमराह करने के लिए उनसे माफी की मांग की। संसदीय कार्य राज्य मंत्री नकवी ने हालांकि आज स्पष्ट किया कि कल सदन में शून्यकाल के दौरान जब कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा था कि गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी ऐसी घटनाएं हुई हैं तो उन्होंने कहा कि इन राज्यों में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। नकवी ने कहा, ‘हम अराजकता को या हिंसा को जायज नहीं ठहराते।’ उन्होंने कहा कि अपराधी, कातिल गुंडा, बदमाश को हिंदू मुसलमान की नजर से न देखें। अपराधी-अपराधी है।’ उन्होंने कहा कि अलवर में एक घटना हुई है और इस संबंध में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई कर रही है। नकवी ने यह भी कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को सदन में अलवर में हुई घटना के संबंध में एक बयान देंगे।।