E9 News सोलन: -कीर्ति कौशल-: सोलन के साईं इंटरनेशनल स्कूल में विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया | इस दिवस में शहर के जाने माने चिकित्सकों ने जहाँ एक ओर उपस्थित सभी विद्यार्थियों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की वहीँ उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की इस मौके पर उन्हें जानकारी भी दी गई की मानसिक परेशानी क्या है और उस से कैसे बचा जा सकता है साथ में यह भी बताया गया कि मानसिक परेशानी किन बीमारियों की वजह बन सकती है | अधिक जानकारी देते हुए शहर में जाने माने चिकित्सक संजय अग्रवाल ने बताया की विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डव्लू एच ओ द्वारा मानसिक परेशानी का विषय दिया गया है जिस पर आज लोगों को जागरूक किया गया और बताया गया कि इस से कैसे बचा जा सकता है उन्हें यह भी बताया गया कि अगर इस से नहीं बच सकते तो यह शरीर में कई तरह के रोगों को जन्म दे सकता है |
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी