श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बारिश और बाढ़ में फंसे लोगों के लिए भारतीय सेना भगवान का दूत बन गई है। कभी जमीन तो कभी आसमान से भारतीय जवान बाढ़ में फंसी जिंदगियों को बचा रहे हैं। गुरुवार को पांजीपोरा से तस्वीर आई थी जहां सेना बच्चों को गोद में उठाकर बाढ़ से निकाल रही थी तो दूसरी तस्वीर पुंछ की है। गुरुवार को ही पुंछ में बाढ़ थी। पानी में फंसे लोगों को तैरकर निकालना मुश्किल था। जिसके बाद सेना का हेलीकॉप्टर आया और बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने की जद्दोजहद की। जवान हेलीकॉप्टर के जरिए फंसे लोगों को निकाल कर बाहर लाए। गुरुवार को ही आरआर रायफल्स के जवानों ने बच्चों का रेस्क्यू किया था। कश्मीर घाटी को भारत के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बारिश और बर्फबारी की वजह से भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर गिरने की घटनाओं के कारण लगातार तीसरे दिन भी बंद रहा। कश्मीर में ‘भगवान’ बनकर उतरे जवान, रोते हुए बच्चों, फंसे लोगों को बचाया बटालिक में बर्फीले तूफान में दबकर दो सैनिकों की मौत, एक लापता यातायात नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए आज भी बंद है और जम्मू या श्रीनगर से किसी भी वाहन को इस राजमार्ग से गुजरने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
Search for the Truth
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट