E9 News, कुल्लू (राणा) बीरोज मणिकर्ण घाटी के रोसल जोत में फंसे पांच ट्रैकरों में से दो ने ठिठुरकर दम तोड़ दिया है। जबकि तीन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। ये सभी ट्रैकर लगभग 23 घंटे तक बर्फ में फंसे रहे थे। बता दें कि मैसेज के माध्यम से जब पुलिस विभाग को इनके फंसने की सूचना मिली तो बचाव दलों ने वीरवार देर शाम तक इन पांचों को कुल्लू अस्पताल तक पहुंचा दिया था। लेकिन रात को इनमें से दो ने दम तोड़ दिया। यह जानकारी एसडीएम कुल्लू रोहित राठौर ने दी।
एसडीएम रोहित राठौर ने बताया इन ट्रैकरों के मैसेज के उपरांत ही बचाव दल मौके की ओर रवाना हो गया था तथा कुल्लू अस्पताल से भी एंबुलेंस भेज दी गई थी। उन्होंने बताया कि ये सभी नेपाल से संबंध रखने वाले युवक मलाणा से रसोल की ओर पैदल ट्रैकिंग पर निकले थे, लेकिन अचानक हुई बर्फबारी के चलते वे रास्ता भटक गए। जिस कारण उनकी हालत खराब होती चली गई। एसडीएम ने बताया तीन युवकों की हालत गंभीर है तथा इनके उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी