E9 News चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार इस साल मार्च में जन्म के समय लिंगानुपात 1000 लड़कों पर 950 लड़कियां हुआ है। राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के अनुसार मार्च में जन्म के समय लिंगानुपात करनाल, हिसार, यमुनानगर, सिरसा, कुरूक्षेत्र, पानीपत, पलवल और नारनौल में क्रमश: 953, 972, 974, 976, 980, 993, 1,217 और 1,279 था। वहीं कैथल, रोहतक, झज्जर, गुरूग्राम, भिवानी, जींद, फतेहाबाद, पंचकुला, रेवाड़ी, अम्बाला, मेवात, सोनीपत और फरीदाबाद में यह क्रमश: 864, 863, 893, 893, 893, 896, 898, 912, 913, 921, 926, 939 और 947 था। खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के तहत राज्य ने घटते लिंगानुपात को चुनौती के तौर पर लिया।
Search for the Truth
More Stories
400 करोड़ की ठगी मामले में केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस
नक्सली हमले में मारे गए हरियाणा के जवानों को दी जाएगी अंतिम विदाई, आज होगा अंतिम संस्कार
सीएम अमरिंदर सिंह ने आतंकवाद रोधी दस्ते के गठन को मंजूरी दे दी है