November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

यूपी से उत्तराखंड पहुंचा ऑपरेशन बूचड़खाना कई इलाकों में छापामारी

E9 News, देहरादून: उत्तराखंड में भी उत्तरप्रदेश की तरह अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। शनिवार सबुह करीब चार बजे से पुलिस की टीम अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की टीम शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध बूचड़खानों में छापामार कर्रवाई कर रही है। दरअसल, शनिवार की सुबह  से पुलिस और उसकी संयुक्त टीम शहर के अलग-अलग इलाकों के बूचड़खानों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान कई जगहों पर कटे हुए जानवर मिले हैं। फिलहाल जानकारी के अनुसार बूचड़खानों में पुलिस की कार्रवाई जारी है। आपको बता दें कि बूचड़खानों में छापामार की कार्रवाई एसपी सीटी अजय सिंह के नेतृत्व में की जा रही है है। गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के बाद उत्तराखंड में भी बूचड़खानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।