E9 News, शिमला: छितकुल में फंसे सैलानियों के लिए आईटीबीपी के जवान और छितकुल के ग्रामीण देवदूत साबित हुए हैं। सैलानियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि अप्रैल महीने में यहां दो फीट से अधिक बर्फबारी होगी। हालांकि सारे सैलानी सुरक्षित हैं, लेकिन कड़ाके की सर्दी और मोबाइल नेटवर्क न होने से उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छितकुल में आईटीबीपी के इंस्पेक्टर प्रवीण और उनकी टीम सैलानियों की हरसंभव मदद कर रही है। साथ ही ग्राम पंचायत छितकुल की महिला प्रधान राजकुमारी भी सैलानियों की सुविधाओं का ख्याल रख रही हैं। सांगला के तहसीलदार दिलीप कुमार ने बताया कि वे छितकुल में ग्राम पंचायत सहित आईटीबीपी की पोस्ट पर तैनात जवानों के लगातार संपर्क में हैं। जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग के कर्मियों की टीम छितकुल के लिए रवाना की थी, लेकिन मस्तरंग नामक स्थान पर ग्लेशियर खिसकने के कारण टीम आगे नहीं जा पाई है। तहसीलदार दिलीप कुमार के अनुसार शनिवार दोपहर तक लोक निर्माण विभाग की टीम छितकुल पहुंच जाएगी। तहसीलदार ने बताया कि सैलानियों ने पहले ही होटल बुक किए थे। प्रशासन ने भी निजी गैस्ट हाउस व होटल मालिकों को सैलानियों की सहूलियत का ध्यान रखने के लिए कहा है।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी