November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

सपा का रुख सख्‍त, क्‍या शिवपाल यादव पार्टी से बाहर होंगे?

E9 News, लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हर तरफ से हमला झेल रहे लेकिन फिर भी अपने फैसलों पर अडिग हैं। वो लगतार सपा सुप्रीमो और शिवपाल यादव को लेकर अपना रुख कड़ा किये हुए है। वहीं, सपा सूत्रों के मुताबिक अखिलेश ने अब मन बना लिया है की अब सपा में शिवपाल की कोई जगह नहीं है। बता दें कि राज्य कार्यकारिणी की बैठक में राजपाल सिंह द्वारा रखे गए प्रस्वात को शिवपाल यादव के खिलाफ कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। राजधानी में समाजवादी पार्टी दफ्तर में हुई बैठक इस नतीजे पर पहुंची है कि पार्टी की हार के लिए पार्टी के ही बड़े नेता जिम्मेदार है। उन्‍होंने पार्टी के उम्मीदवारों का विरोध किया। बैठक में भीतरघातियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। सपा में अंतरकलह अब सभी के सामने है। वहीं, विधानसभा चुनावों में इतनी बड़ी हार मिलने के बाद यादव परिवार का झगड़ा और बढ़ गया है। वहीं, शिवपाल भी आर पार की लड़ाई के मूड में है। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान शिवपाल यादव ने इटावा में नई पार्टी गठित करने की बात कही थी। परिणाम आने के बाद वह सपा विधानमंडल दल की पहली बैठक में तो शामिल हुए, उसके बाद से दलीय गतिविधियों से दूर हैं। शिवपाल यादव ने हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी। उनके साथ उनके पुत्र आदित्य यादव भी मौजूद थे। हालांकि, उन्होंने इस मुलाकात को एक शिष्टाचार मुलाकात का नाम दिया गया था, लेकिन सियासी गलियारों में इसके दूसरे मायने निकाले जा रहे हैं।