E9 News, रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साहेबगंज यात्रा के बाद एक हाई प्रोफाइल उपचुनाव बन चुके सूबे के लिट्टीपाड़ा असेंबली सीट के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। पाकुड़ जिले में पड़ने वाली इस असेंबली सीट के लिए 9 अप्रैल को वोटिंग सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक होगी। करीब 1.90 लाख वोटर मिलकर चुनाव में खड़े दस कैंडिडेट का फैसला करेंगे। लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में बीजेपी सेहेमलाल मुर्मू, जेएमएम से साइमन मरांडी, जेवीएम किस्टू सोरेन समेत सात अन्य मैदान में हैं। जिनकी किस्मत कल यानि रविवार को ईवीएम में बंद हो जायेगी। लिट्टीपाड़ा उपचुनाव को जीतने के लिए तमाम पार्टियों ने जी जान लगा दी। बीजेपी की तरफ से राज्य के चार मंत्रियों समेत खुद सीएम रघुवर दास ने प्रचार किया। वहीं जेएमएम की तरफ से शिबू सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कमाल संभाले हुए हैं। इधर जेवीएम अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी खुद अपने कैंडिडेट किस्टू सोरेन के लिए वोट मांग रहे हैं। लिट्टीपाड़ा सीट पर उपचुनाव की जरूरत जेएमएम विधायक अनिल मुर्मू के जनवरी में निधन के कारण पड़ी। दोनों पार्टियों के लिए यह उप चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बन गया है। इस सीट पर पिछले 40 वर्ष से जेएमएम का कब्जा है। बीजेपी की कोशिश इसे जेएमएम से छीनकर अपने पाले में करने की है। रविवार को होनेवाली वोटिंग के लिए सुरक्षा के पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं। विधानसभा के चार में से तीन ब्लाक ऐसे हैं जहां नक्सली सक्रिय हैं। सीआरपीएफ के डीआईजी सुरेश शर्मा ने बताया कि सभी इलाकों में वोटिंग के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। 272 पोलिंग बूथ पर रविवार को वोट डाले जायेंगे।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका