E9 News, जालंधर, .मलु सभ्रवाल.गुरप्रीत सिंह भुल्लर .आईपीएस. सीनियर पुलिस कप्तान जालंधर देहाती के दिशा.निर्देशों पर एसपी वजीर सिंह .एक. साहिब जालंधर देहाती से सर्बजीत राय .पीपीएस.डीएसपी सब डिवीजन करतापुर ने इस सबंधी जानकारी देते हुए बताया कि टरेनिंग दौरान एएसपी स नवनीत सिंह बैंस आर्इ्पीएस एवं एसआई पुष्प बाली थाना लाम्बडा को सूचना मिली कि गांव कल्याणपुर में परमजीत सिंह उर्फ पम्मी एवं हरजीत सिंह पप्पू पुत्र कर्म सिंह निवासी कल्याणपुर जोकि अपने घर में शराब निकाल रहे हैं अगर अभी रेड की जाए तो आरोपी रंगे हाथों पकडे जा सकते हैं. जिस पर एएसआई निरंजन सिंह सहित पुलिस पार्टी ने मौके पर रेड कर उक्त आरोपी परमजीत सिंह को चालू भटठी सहित काबू कर लिया. लेकिन दूसरा आरोपी हरजीत सिंह भागने में सफल हो गया. पूछताछ दौरान आरोपी ने बताया कि वह तीन.चार वर्षों से घर में नाजायज शराब निकालने का काम करते आ रहे हैं. भटठी से निकाली हुई शराब की सप्लाई उसका भाई पप्पू करता है. पुलिस ने दोषियों को रंगे हाथों काबू कर उनसे 35 लीटर लाहन, 10 लीटर नाजायज देसी शराब, चालू भटठी, गैस सिलेंडर आदि बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपी को काबू कर केस दर्ज कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही