E9 News, नई दिल्ली: हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के बीच बैठक हुई। दोनों नेताओं के बीच डिफेंस और सिविल न्यूक्लियर समेत 22 मुद्दों पर समझौते हुए। साथ ही कारोबार और उर्जा जैसे महत्वपूर्ण सामरिक क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने की संभवनाओं पर भी विचार हुआ। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ‘बांग्लादेश के साथ दोस्ती का सुनहरा दौर शुरू हुआ है और उसके विकास के लिए भारत उसके साथ खड़ा है।’ साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश विकास गठजोड़ में उर्जा सुरक्षा एक महत्वपूर्ण आयाम है और यह आगे बढ़ रहा है। मोदी ने आगे कहा कि, ‘आतंकवाद के खिलाफ दोनों देश मिलकर लड़ेंगे।’ उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी हम सभी के लिए आदर्श है।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश संबंधों के लिए तीस्ता जल बंटवारे का मुद्दा ‘महत्वपूर्ण’ है और इस बारे में भारत की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, ‘मुक्ति संग्राम में जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों को सम्मानित करने के बांग्लादेश के कदम ने हर भारतीय की आत्मा को छुआ है, 1971 की जंग के योद्धाओं का सम्मान भारत का सम्मान है।’
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका