November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

कहीं तीसरे विश्व युद्ध का मैदान न बन जाए सीरिया!, दो खेमों में बंटी दुनिया

G

E9 News, लंदन/ मास्को/ दमिश्क: सीरिया पर अमेरिकी सैन्य हमले के बाद तनाव इस कदर बढ़ गया है कि दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की आहट से डर गई है। सीरिया को लेकर अमेरिका और रूस में ठन गई है। कई देशों ने सीरिया में अमेरिकी सैन्य हमले का समर्थन किया है तो कुछ देश रूस के साथ खड़े हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र समेत विश्व के नेताओं ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। रूस की सेना ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा सीरिया के हवाई अड्डों पर अमेरिकी हमले के आदेश के बाद वहां की हवाई सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा। वहीं विश्व के नेता दोनों देशों से तनाव न बढ़ाने की अपील कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने सीरिया में संयम बरतने और राजनीतिक समाधान तलाशने का अनुरोध किया।सीरिया में अमेरिकी सैन्य हमले का विश्व के ज्यादातर देशों ने स्वागत किया और ब्रिटेन एवं इस्राइल जैसे देशों ने इसे राष्ट्रपति बशर अल असद सरकार द्वारा रसायनिक हमले का ‘‘उचित’’ जवाब बताया। हालांकि रूस और ईरान ने इस एकतरफा कार्रवाई की कड़ी निंदा की। ब्रिटेन ने कहा कि वह मंगलवार को खान शेखुन में संदिग्ध रसायनिक हथियार हमले को लेकर सीरिया में सैन्य अड्डे पर अमेरिकी मिसाइल हमले का ‘‘पूरी तरह से समर्थन’’ करता है। चीन ने भी सीरिया में घातक रसायनिक हमले की निंदा की। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि हम सीरिया में हालिया रसायनिक हमले की निंदा करते हैं, और हम रसायनिक हथियारों के संदिग्ध प्रयोग की संबंधित संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों द्वारा निष्पक्ष एवं विस्तृत जांच का समर्थन करते हैं।