November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

वर्ल्ड रैंकिंग में सिंधु शीर्ष पांच में हुईं शामिल

Rio de Janeiro: Indian shuttler Pusarla V Sindhu celebrates her win in women’s singles quarter-finals match against world No.2 Wang Yihan of China in 2016 Summer Olympics at Rio de Janeiro in Brazil on Tuesday. Sindhu win the match 22-20, 20,19. PTI Photo by Atul Yadav(PTI8_17_2016_000038A)

E9 News, नई दिल्लीः भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है। साथ ही अब वो भारत की दूसरी महिला बन गई है जिन्होंने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड रैंकिंग के शीर्ष पांच में अपनी जगह बनाई है। बताते चले की पिछले महीने सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीतने के बाद सिंधु ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग हासिल की है।  बता दें कि ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को 69399 अंक मिले है, तो वही लंदन ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साइन नेहवाल को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड रैंकिंग में 9वा स्थान मिला है। साथ ही पुरुष एकल में अजय जयराम को 18 वा स्थान मिला है, जबकि के श्रीकांत को 21वा और एसएस प्रणय को 23वां स्थान मिला है। वही वर्ल्ड रैंकिंग में 5 स्थान मिलने पर सिंधु ने अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहां कि ‘मैं विश्व में पांचवें नंबर पर पहुंचकर बहुत खुश हूं। पिछले साल जब मैंने सत्र की शुरुआत की तो मुझे अपनी रैकिंग सुधार करना था, जो मेने कर लिया और अब मैं साल के आखिर तक विश्व में तीसरे नंबर पर पहुंचने की कोशिश करूंगी।