E9 News जालंधर, .रमेश गाबा.एमजीएन पब्लिक स्कूल आदर्श नगर द्वारा प्रिंसीपल श्रीमती वरिंद्र बडवाल को उनकी सेवानिरवित पर भावभीनी विदाई दी गई. उन्होंने एमजीएन पब्लिक स्कूल में एक अध्यापिका के रूप में अपना कैरियर शुरू करके प्रिंसीपल के पद तक 37 साल निस्वार्थ अपनी सेवाएं दी.प्रिंसीपल श्रीमती गनमीत कौर ने एमजीएन ऐजुकेशनल टरस्ट के सचिव स. जरनैल सिंह पसरीचा, टरस्टी स. गुरप्रीत सिंह, टरस्टी स. आर.एस मेहता, मैनेजर स्कूल मैनेजिंग कमेटी स. रमनीक सिंह कालरा, स्कूल मैनेजिंग कमेटी के सदस्य स. एसएस ढींगरा व स. परमजीत सिंह वालिया का पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया. पूर्व प्रिंसीपल श्रीमती बरिंद्र बडवाल व उनके पति स. गुरदयाल सिंह का एमजीएन ऐजुकेशनल टरस्ट के सचिव स. जरनैल सिंह पसरीचा, टरस्टी स. गुरप्रीत सिंह, टरस्टी स. आर.एस मेहता, मैनेजिंंग स्कूल कमेटी स. रमनीक सिंह कालरा, प्रिंसीपल श्रीमती गुनमीत कौर, वाइस प्रिंसीपल स. के.एस. रंधावा, इंचार्ज प्राईमरी विंग श्रीमती सुषमा परिहार, इंचार्ज रेनवो विंग मिस दीप्ति कौशल व स्टाफ सैक्रेटरी ने पुष्प गुच्छा देकर हार्दिक स्वागत किया. मैडम बरिंद्र बडवाल के परिवार के सदस्यों का भी पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया गया.श्रीमती बडवाल की इस प्रतिष्ठित संस्था की शानदार यात्रा को पीपी प्रैजेटेंशन तथा एक स्किट के द्वारा विभिन्न पहलुओं द्वारा प्रस्तुत किया. अध्यापकों व विद्यार्थियों द्वारा भी मैडम के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की गईं. उन्होंने मैडम बडवाल को उनके आने वाले जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं. प्रिंसीपल श्रीमती गुनमीत कौर ने मैडम बरिंद्र बडवाल को उनके सुनहरे भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया.
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही