E9 News भोपाल: आईपीएस मीट के समापन से पहले बेहतर काम करने वाले नान आईपीएस अफसरों को पुरस्कार भी दिए गए। सिंहस्थ महाकुंभ में मानवता का परिचय देते हुए ड्यूटी निभाने के लिए श्याम सुंदर को 25 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया, तो इंदौर के मून वॉकिंग कॉप रंजीत सिंह का भी उनके श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया। उज्जैन में सम्पन्न हुए सिंहस्थ महाकुंभ के दौरान स्टेशन पर उतरी बुजुर्ग श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए आई थी, लेकिन अधिक आयु के कारण स्टेशन का ब्रिज पार करने में असमर्थ थी। जब बुजुर्ग महिला ने वहां तैनात पुलिस से निवेदन किया, तो आत्मा की आवाज सुनकर श्याम सुंदर चौबे ने न केवल बुजुर्ग महिला को गोद में उठाया, बल्कि स्टेशन की ऊंची सीढ़ियां चढ़कर ब्रिज भी पार कराया। मानवता का परिचय देने के लिए तब से ही चर्चा में आए श्याम सुंदर को आईपीएस मीट में पच्चीस हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। इनके जज्बे को सलाम करने की खुशी सभी में देखी गई। कार्यक्रम में डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने इंदौर ट्रैफिक पुलिस के जवान रंजीत सिंह का भी सम्मान किया। रंजीत सिंह का कहना है कि ईमानदारी से काम करने पर प्रोत्साहन जरूर मिलता है। रंजीत यातायात को नियंत्रित करने के लिए डांसिंग मूवमेंट लेते हैं। इन्हें मून वॉकिंग कॉप के नाम से भी लोग जानते हैं। ट्रैफिक कंट्रोल करने की इनकी अपनी स्टाइल है। जिस कारण वाहन चालक चौराहे पर आकर इनके आगे बढ़ने का इंतजार करते नहीं थकता।
Search for the Truth
More Stories
दलित की बेटी की शादी में बैंड-बाजा और जश्न की सजा…कुएं में डाला किरासन तेल
थाने पहुंची मां, तब जाकर बची 5 साल की मासूम
बच्चे भी जानेंगे क्या है वर्दी वालों के कायदे कानून