November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

शेयर बाजारों में म्यूचुअल फंड का निवेश 27 प्रतिशत घटा

E9 News नई दिल्ली: शेयर बाजारों में उतार चढ़ाव के बीच म्यूचुअल फंड प्रबंधकों का शेयर बाजारों में निवेश 2016-17 में 27 प्रतिशत घटकर लगभग 51,000 करोड़ रुपये रह गया। वहीं म्यूचुअल फंड कंपनियां नये वित्त वर्ष में इस उद्योग के प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि नये निवेशकों से इस क्षेत्र की वृद्धि को बल मिलेगा। भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार म्यूचुअल फंड प्रबंधकों ने 2016-17 में शेयर बाजारों में 51,352 करोड़ रुपये का निवेश किया। जबकि पूर्व वित्त वर्ष में यह निवेश 70,130 करोड़ रुपये था। वहीं 2014-15 में फंड प्रबंधकों ने शेयर बाजारों में लगभग 41,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था। निवेश पोर्टल फंड्स इंडिया डाट काम के श्रीकांत मीनाक्षी ने कहा, ‘2015-16 की तुलना में 2016-17 में इक्विटी बाजार में अधिक उतार चढ़ाव देखने को मिला।’ इक्विटी के अलावा फंड प्रबंधकों ने ऋण बाजारों में भी 3.14 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि म्यूचुअल फंड उद्योग वृद्धि की उड़ान भरने की तैयारी में है। भारतीय निवेशक इक्विटी में निवेश की तैयारी में हैं।