E9 News नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ अंतर्राज्यीय परिषद की 11वीं स्थायी समिति की बैठक में भी शामिल हुए। योगी आदित्यनाथ और अमित शाह की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच यूपी की राजनीति से संबंधित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जिनमें सबसे अहम प्रदेश अध्यक्ष का पद है। दरअसल केशव प्रसाद मौर्य के यूपी का डिप्टी सीएम सीएम बनने के बाद यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ गृह राज्यमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे। सूत्रों की माने तो इस दौरान दोनों नेताओं को बीच यूपी में कानून व्यवस्था, किसानों की कर्जमाफी, अन्नपूर्णा कैंटिन समेत कई मुद्दों पर बात होगी। बता दें कि सीएम पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ 21 मार्च को दिल्ली के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात की।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका