November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

‘कुरियर से पुराने नोट विदेश भेज रहे हैं लोग’

E9 News नई दिल्ली: सीमा शुल्क विभाग ने पुराने नोटों को विदेश भेजने के एक नए तरीके को पकड़ा है। बहुत से लोग अब बंद हो चुके 500 और 1,000 के नोट कुरियर के जरिये विदेश भेज रहे हैं जिससे बाद में इन्हें यहां बदला जा सके। सरकार ने पिछले साल नवंबर में इन उंचे मूल्य के नोटों को बंद कर दिया था। प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) को इन नोटों को बदलने के लिए 30 जून तक का समय दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने कुछ मामले दर्ज किए हैं, जिनमें बंद नोटों को कुरियर के जरिये विदेश भेजा गया है। विभाग ने ऐसे एक लाख रपये से अधिक नोट जब्त किए हैं। अधिकारी ने बताया कि लोग पुराने नोटों को कुरियर के जरिये विदेश भेज रहे हैं। वे किताब आदि के नाम पर कुरियर के जरिये नोट भेज रहे हैं। इसका मकसद यह हो सकता है कि विदेश में उनके दोस्त या रिश्तेदार पुराने नोटों को बदलवा सकें। दो मामलों में पंजाब से ऑस्ट्रेलिया के लिए बुक कराए गए कुरियर में यह बताया गया कि इसमें किताब है। डाकघरों में विदेश भेजे जाने वाले पार्सलों पर निगाह रख रहे सीमा शुल्क अधिकारियों ने जांच में पाया कि उनमें पुराने नोट थे। इसी तरह कोरिया तथा संयुक्त अरब अमीरात भेजे जा रहे कुरियर में भी पुराने नोट मिले हैं। अधिकारी ने बताया कि कुल मिलाकर इन कुरियर से एक लाख रपये से अधिक के पुराने नोट जब्त किए गए हैं।