E9 News लखनऊ: तापमान में असाधारण वृद्धि के कारण प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आगजनी की घटनाओं के समाचार आने लगे हैं। इन घटनाओं में व्यापक जनधन की क्षति होती है। कई जगह तो बिजली के तारों की वजह से खेत में पड़ी फसल बर्बाद हुई है। गरीबों की झोपड़ियों और झुग्गियों में आग से काफी क्षति हुई है। ऐसे में सपा ने योगी सरकार से उनकी मदद करने को कहा है। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के मुताबिक लखनऊ के मोहनलालगंज, हरदोई, बिजनौर, इटावा, सिद्धार्थनगर, इलाहाबाद, वाराणसी आदि जनपदों से खबरें आ रही हैं कि वहां कई गांवों में फसलों की आगजनी से व्यापक क्षति हुई है। गरीब किसान इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उनका कहना है कि एक तो वैसे ही प्राकृतिक आपदाओं ने उन्हें परेशान किया हैं दूसरे अब अचानक अग्नि की चपेट में फसलों के आ जाने से उनकी जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो गई है। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी आगजनी के शिकार किसानों के प्रति पूर्णतया संवेदनशील है और उन्हें जो क्षति आगजनी के कारण हुई है उसके प्रति सहानुभूति रखती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार को मानवीय संवेदना जताते हुई आगजनी के फलस्वरूप नष्ट फसलों की क्षतिपूर्ति करने के लिए प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा बांटने की व्यवस्था करनी चाहिए। समाजवादी पार्टी की मांग है कि किसानों को पर्याप्त आर्थिक मदद मिलनी चाहिए।
Search for the Truth
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला