E9 News नई दिल्ली: तमिलनाडु की आरके नगर विधानसभा सीट पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धनबल के इस्तेमाल को लेकर निर्वाचन आयोग ने इस सीट पर 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव को रद्द कर दिया। तमिलनाडु के चुनाव अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकों के बाद निर्वाचन आयोग ने चुनाव अधिसूचना को रद्द करने का फैसला किया। आयोग ने कहा कि उपचुनाव उचित समय पर कराए जाएंगे, जब वक्त बीतने के साथ मतदाताओं को लुभाने के लिए धन और तोहफे बांटने से बना दूषित प्रभाव खत्म हो जाएगा। आयोग ने देर रात एक आदेश में उपचुनाव रद्द करने की घोषणा की। आयकर विभाग जांच इकाई के अधिकारियों ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर की राज्य भर में फैली संपत्तियों और दफ्तरों पर शुक्रवार को तलाशी ली थी। जे जयललिता के निधन होने की वजह से इस सीट पर उपचुनाव जरूरी हुआ है। उनका निधन पिछले साल पांच दिसंबर को हुआ था।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका