November 16, 2024

E9 News

Search for the Truth

‘धृतराष्ट्र बन गया है चुनाव आयोग, दुर्योधन की कर रहा मदद’

E9 News नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आयोग की तुलना धृतराष्ट्र से की है। केजरीवाल ने बीते 9 अप्रैल को कई राज्यों में हुए उपचुनाव के दौरान ईवीएम गड़बड़ी का मुद्दा उठाया है। सोमवार अपने आवास पर केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर तीखे वार करते हुए कहा कि कल देश के कई राज्यों में उपचुनाव हुए जिनमें धौलपुर की 18 मशीनों में गड़बड़ियां पायी गई। ये साफ़ है कि ईवीएम की प्रोग्रामिंग में छेड़छाड़ कर उनका कोड बदल दिया गया है। हम जानना चाहते है कि ये किसने बदला, कब बदला व क्यों बदला गया? उन्होंने कहा कि, ‘अब शक होने लगा है कि आखिकार चुनाव आयोग जांच क्यों नहीं करा रहा है? केजरीवाल ने कहा कि, ‘एक विधानसभा में करीब 200 बूथ होते हैं, जिनमें 18 मशीनें ख़राब हैं, इसका मतलब 10 प्रतिशत मशीनों में गड़बड़ी की गयी है। भिंड की मशीन पर चुनाव आयोग ने क्लीन चिट दे दी। इसकी जांच क्यों नहीं कराई जा रही, बटन किसी का दबाओ, वोट भाजपा को मिल रहा है। जहां-जहां विविपेट नहीं होगी वहां गड़बड़ी फैलेगी।’ उन्होंने कहा कि, ‘ऐसा लगता है जैसे चुनाव आयोग धृतराष्ट्र हो गया है, जो अपने बेटे दुर्योधन को साम दाम दंड भेद करके सत्ता में पहुंचाना चाहता है।’ केजरीवाल ने कहा कि, ‘बताया जाए कि राजस्थान से मशीनें क्यों लाई जा रही हैं? तीन जेनरेशन की मशीनें निगम चुनाव में इस्तेमाल क्यों करने जा रहे है? 2006 से पहले की मशीनों से चुनाव आयोग द्वारा वोटिंग करवाई जा रही है, क्यों? उधर राजस्थान की सारी मशीनें गड़बड़ हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी चुनाव ज़रूर लड़ेंगी, डरकर नहीं भागने वाली।’