November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

असामाजिक तत्वों ने दो सरकारी विद्यालयों में लगाई आग इन विद्यालयों को चुनाव आयोग ने अपना चुनाव केन्द्र बनाया था

E9 News श्रीनगर, -साजिद मुनिवार्डी-: दक्षिणी कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में असामाजिक तत्वों ने दो सरकारी विद्यालयों में आग लगा दी। इन दोनों विद्यालयों को अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र के बुधवार को होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव केंद्र बनाया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल रात शोपियां जिले के पद्दारपुरा इलाके में असामाजिक तत्वों ने एक सरकारी विद्यालय के भवन में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि इस स्कूल भवन को चुनावी केंद्र बनाया गया था। आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन इससे भवन को आंशिक नुकसान हुआ है। अधिकारी ने बताया कि कल रात शरारती तत्वों ने पुलवामा जिले के अरिहल इलाके की एक अन्य स्कूली इमारत में आग लगा दी। पुलिस बलों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझायी। बता दें कि अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में कुलगाम, पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग जिले आते हैं, जहां बुधवार को चुनाव होना है।