November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

अमरित धारा प्रगट दिवस. संबंधी समागम एक हफता चलेंगे

E9 News जालंधर, जालंधर में गुरु रविदास ऐतिहासिक धर्म अस्थान चरण छोह गंगा .अमरित कुंंड. सचखंड खुरालगढ साहिब में 13 अप्रैल 1515 ई. को सतगुरु रविदास महाराज जी ने राजा बैन सिंह की प्रार्थना पर पवित्र गंगा प्रकट की थी. आल इंडिया आदि धर्म मिशन श्रदापूर्वक इस दिन हर वर्ष .अमरित धारा प्रगट दिवस. के रूप में मनाया जाता है. आल इंडिया धर्म साधु समाज के कौमी प्रधान संत सरवण दास की अध्यक्षता में एक प्रैस कांफ्रेंस जालंधर के पंजाब प्रैस क्लब में की गर्इ्. इस मौके पर जानकारी देते हुए आल इंडिया आदि धर्म मिशन के कौमी प्रधान संत सतविंद्र हीरा ने बताया कि इस दिन दिनांक 11 अप्रैल, 2017 को महात्मा जोतीबा रायो फुले जी का जन्म ​दिवस 12 एवं 13 अप्रैल को अमरित धारा ​प्रगट दिवस, 14.15 अप्रैल को संविधान निर्माता डा. बी.आर. अम्बेडकर के जन्म दिवस समागम एवं दिनांक 16 अप्रैल को जेठे रविवार के समागम आल इंडिया आदि धर्म मिशन एवं श्री चरण छोहगंगा की समुची प्रबंधक कमेटी एवं समूह साध.संगत के सहयोग से बडे जोशे.खरोश से मनाया जा रहा है. आल इंडिया आदि धर्म साधु समाज के प्रचार सचिव एवं महामंडलेश्वर सभा पंजाब के चेयरमैन संत जसवंत दास की अध्यक्षता में दिनांक 11 अप्रैल को एक बडा जत्था श्री चरण छोह गंगा से श्री गुरु रविदास जन्म अस्थान सीर गोवरयनपुर के लिए रवाना होगा जोकि वहां की संगतों के साथ अमरित धारा प्रगट दिवस समागम की खुशियां सांझी करेंगे.