November 16, 2024

E9 News

Search for the Truth

गुर्जर आरक्षण मामले में 17 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

E9 News नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार की गुर्जर आरक्षण मामले की अर्जी पर सुनवाई को तैयार हो गया है। चीफ जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली बेंच ने आदेश दिया कि इस मसले पर 17 अप्रैल को सुनवाई होगी। आपको बतादें कि, गुर्जर आरक्षण मामले में तीन मार्च को सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस आरके अग्रवाल ने खुद को मामले की सुनवाई से अलग कर लिया था। इस मामले में कुल 18 अर्जियों पर सुनवाई होनी थी। इनमें से 9 अर्जियों में पक्षकार बनने की मांग की गई थी। बाकी 9 अर्ज़ी में कहा था कि जिन लोगों का चयन एसबीसी आरक्षण के तहत हो चुका है लेकिन नियुक्ति पत्र जारी नहीं हुए हैं उन्हें एसबीसी आरक्षण के तहत ही नियुक्ति देने की अनुमति दी जाए। राजस्थान हाइकोर्ट ने 9 दिसंबर को 5 प्रतिशत एसबीसी आरक्षण को समाप्त कर दिया था । राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। तीन फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने अपील को सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए राजस्थान में आरक्षण पर यथास्थिति बनाये रखने और पूर्व में एसबीसी के तहत हो चुकी नियुक्तियों और एडमिशन को कोई छेड़छाड़ नहीं करने का निर्देश दिया था।