November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

एलायंस एयर ने शिमला उड़ान के लिए हिमाचल से मांगी ‘वित्तीय मदद’

E9 News शिमला: एयर इंडिया की क्षेत्रीय इकाई एलायंस एयर ने हिमाचल प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर पांच साल बाद शिमला से उड़ान सेवा बहाल करने के लिए ‘वित्तीय मदद’ मांगी है। एलायंस एयर के मुताबिक वित्तीय मदद से विमान कंपनी को छोटे रनवे और तापमान की वजह से हिमाचल से उड़ान के लिए यात्रियों की संख्या या पेलोड पर प्रतिबंध के कारण होने वाले नुकसान को कम करने में मदद मिलेगी। विमान कंपनी ने अपने खत में इस ग्रीष्म से दिल्ली-शिमला-दिल्ली रूट पर रोजाना उड़ान संचालित करने की पेशकश की है और हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव से 1,41,960 रूपये प्रति रिटर्न फ्लाइट रकम की मांग की है। एलायंस एयर के सीईओ सी एस सुबैया ने कहा कि शिमला का रनवे और तापमान यात्रियों के सवार होने की संख्या पर पाबंदी लगाता है। हम अपने 48 सीटों वाले एटीआर विमान पर दिल्ली से शिमला केवल 35 यात्रियों को और शिमला से दिल्ली 15 यात्रियों को ले जा सकते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि विमानन कंपनी खतरे में नहीं पड़े, हमने वित्तीय मदद का आग्रह किया है।