E9 News भोपाल: एक तरफ पाकिस्तान कुलभूषण जाधव पर झूठे जासूसी के आरोप लगाकर सूली पर लटकाने की तैयारी में है, जबकि उसके पास जासूसी का कोई पुख्ता सबूत नहीं है। वहीं भारत में पाकिस्तानी जासूस साजिद मुनीर की खातिरदारी हो रही है, जिसके खिलाफ तमाम सबूत भी उपलब्ध हैं। भोपाल पुलिस ने 2004 में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में साजिद को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने धारा 419, 466, 468, 471, 420 और विदेशी विशेषक अधिनियम के तहत कार्रवाई की। कोर्ट ने साजिद मुनीर को आरोपी करार देते हुए सजा भी सुनाई गई थी। 12 साल कारावास की सजा काटने के बाद बाहर आने पर कोहेफिजा पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। चार जून 2016 से साजिद मुनीर शाहजहांनाबाद थाने के डिटेंशन सेंटर में रह रहा है। भोपाल उत्तर एसपी अरविंद सक्सेना ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के जरिए साजिद को पाकिस्तान भेजने की कोशिश की जा रही है। लेकिन पाकिस्तान साजिद मुनीर को अपनाना नहीं चाह रहा है। अभी तक पाकिस्तान की तरफ से किसी ने भी उसकी दावेदारी पेश नहीं की है। साथ ही भारत सरकार से किसी तरह का पत्राचार भी नहीं किया है।
Search for the Truth
More Stories
दलित की बेटी की शादी में बैंड-बाजा और जश्न की सजा…कुएं में डाला किरासन तेल
थाने पहुंची मां, तब जाकर बची 5 साल की मासूम
बच्चे भी जानेंगे क्या है वर्दी वालों के कायदे कानून