E9 News, गोरखपुरः बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गोरखपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर जमकर हमला साधा। अमित शाह ने कहा कि जो समाजवादी पार्टी जिंदगी भर कांग्रेस का विरोध करती रही, अब उसी से गठबंधन कर लिया. गठबंधन से साफ है कि अखिलेश यादव ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। अमित शाह ने कहा कि गठबंधन दो भ्रष्ट परिवारों के बीच है। शाह ने कहा कि हम यूपी में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे। सपा सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। यहां गुंडों का बोलबाला है. राज्य में कानून-व्यवस्था का हाल बुरा है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अखिलेश के विकास दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि लखनऊ मेट्रो सही तरीके से शुरू भी नहीं हुई और अखिलेशजी ने हरी झंडी दिखा दी। मंत्री पर रेप के आरोप में फंसे हैं और इन आरोपों पर अखिलेश चुप हैं। शाह ने कहा कि हमने अपने चुनाव संकल्प पत्र में सभी लघु एवं सीमांत किसानों के ऋण माफ करने की बात कही है।
Search for the Truth
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला