November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

केजरीवाल के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर CBI का शिकंजा

E9 News नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी घिरती नजर आ रही है। दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई ने शुरुआती जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि सीबीआई ने दिल्ली के स्वास्थ्‍य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक प्राथमिक जांच दर्ज की है। सत्येंद्र जैन पर हवाला काबोरियों के साथ सीधे संपर्क रखने का आरोप था। सीबीआई का आरोप है कि जैन 2015-16 के दौरान लोक सेवक रहते हुए प्रयास इंफो सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, अकिनचंद डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए 4.63 करोड़ रुपये के धनशोधन में शामिल थे। जैन के खिलाफ आरोपों में इन कंपनियों और इंडोमेटल प्राइवेट लिमिटेड के जरिए 2010-12 के दौरान 11.78 करोड़ रुपये के कथित धन शोधन का भी मामला है। सीबीआई को आयकर विभाग से जो रिपोर्ट मिली है उसी का आधार बना कर सीबीआई ने शुरुआती जांच शुरू की है। हालांकि जैन खुद पर लगे इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर चुनावी षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने सीबीआई द्वारा मनी लाउंड्रिंग मामले दर्ज की गई एफआईआर को राजनीतिक करार दिया है। जैन ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले ऐसे मामलों को जानबूझ कर उठाया जा रहा है।