November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

विपक्ष का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रपति से करेगा मुलाकात

E9 News नई दिल्ली: विपक्षी दलों के नेता राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से कल मुलाकात करेंगे, और इस दौरान वे संभवत: कानून व्यवस्था, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और गोरक्षकों की बढ़ती गतिविधियों से जुड़े मामलों पर अपनी चिंताएं व्यक्त करेंगे। यह भी पढ़ें:-‘भाजपा से मुकाबला करने के लिए पवार को विपक्षी दलों का नेतृत्व करना चाहिए’ संयुक्त प्रतिनिधिमंडल द्वारा ईवीएम से छेड़छाड़ का मामला भी राष्ट्रपति के समक्ष उठाए जाने की संभावना है। विभिन्न विपक्षी दलों के नेता पहले भी ईसी से मुलाकात करके यह मांग कर चुके हैं कि ईवीएम को हटाया जाए, और मतपत्र को लागू किया जाए। पार्टियों ने विभिन्न वैकल्पिक कदमों का सुझाव दिया है।