E9 News सोलन, -कीर्ति कौशल-: अंबाला के व्यापारी ने डग्शाई के गेस्ट हाऊस में जहर खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है | व्यापारी ने सुसाईड नोट में कुछ लोगों पर पैसे न देने का आरोप लगाया है और यही वजह रही कि मृतक मानसिक परेशानी का सामना न कर सका और जिंदगी से हार मान गया | फिलहाल पुलिस ने शव को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोलन अस्पताल भेज दिया है | जांच अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि डिम्पल बतरा अम्बाला अनाज मंडी में आढती का काम करता था और उसका कुछ किसानों से लाखों का लेन देन था लेकिन यह लोग मृतक का भुगतान नहीं कर रहे थे जिसकी वजह से वह मानसिक परेशानी से गुजर रहा था और यही परेशानी लेकर वह अम्बाला से सोलन आ गया जहाँ उसने डग्शाई में गेस्टहाऊस किराए पर लिया लेकिन वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकल रहा था तो गेस्टहाऊस मालिक ने इस की सूचना पुलिस को दी तो पाया कि व्यक्ति मृत अवस्था में जमीन पर पड़ा था | उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गम्भीरता से जाँच कर रही है |
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी