E9 News भोपाल: आमलोगों की समस्याओं पर सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि जहां भी लोगों को शराब की दुकानों से समस्याएं हैं, वहां से दुकानों को हटा दिया जाए। हाल में ऑनलाइन ‘समाधान’ के दौरान सीएम ने यह कहा। सुनवाई के दौरान सीएम ने कलेक्टरों से कहा कि जहां भी लोगों को शराब की दुकानों से दिक्कत है वहां कलेक्टर कार्रवाई करें। सीएम ने अपने आदेश के दौरान कहा- सरकार आम जनता की है, न की शराब बेचनेवालों की। इस दौरान सीएम ने यह भी साफ कर दिया कि हम चरणबद्ध तरीके से प्रदेश में शराबबंदी की ओर बढ़ रहे हैं। यह गौरतलब है कि सीएम ने यह कहा है कि दिक्कत होने पर कलेक्टर शराब की दुकानों को स्थानांतरित करें। बंद अभी नहीं की जा सकती है। अधिकारियों से शराब की दुकानों के प्रति अपनी मानसिकता को भी बदलने की बात कही। विदित हो कि सूबे में कई शहरों में शराब की दुकानों का विरोध हो रहा है। खासकर, महिलाएं इस दिशा में काफी मुखर हैं। इस तरह के विरोध के बाद अब सीएम का ये आदेश सामने आया है।
Search for the Truth
More Stories
दलित की बेटी की शादी में बैंड-बाजा और जश्न की सजा…कुएं में डाला किरासन तेल
थाने पहुंची मां, तब जाकर बची 5 साल की मासूम
बच्चे भी जानेंगे क्या है वर्दी वालों के कायदे कानून