November 16, 2024

E9 News

Search for the Truth

देश में हिंसा और असुरक्षा काे लेकर विपक्षी दलों ने की राष्ट्रपति से गुहार

NEW DELHI, APR 12 (UNI):- Leaders of Opposition parties comprising Sonia Gandhi, Manmohan Singh of Congress, D Raja of CPI, Sitaram Yachuri of CPI(M) Satish Chandra Mishra of BSP, Kalyan Banerjee of TMC and leaders from DMK and other like minded parties meeting President Pranab Mukherjee at Rashtrapati Bhavan on the EVM issue, in New Delhi on Wednesday. UNI PHOTO-81U

E9 News नयी दिल्ली: कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने राजस्थान के अलवर और उत्तर प्रदेश की दादरी जैसी घटनाओं के कारण देश में हिंसा और असुरक्षा का माहौल व्याप्त होने पर गहरी चिंता जताते हुए जनतंत्र की रक्षा और कानून का राज स्थापित करने के लिए आज राष्ट्रपति से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी , पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में संसद के दाेनों सदनों के विपक्षी दलों 13 नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर यह मांग की । इन नेताओं ने श्री मुखर्जी के समक्ष अलवर,दादरी और ऊधमपुर में हिंसा की घटनाओं के अलावा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की रिपोर्ट , गोवा और मणिपुर में राज्यपाल के पद के कथित दुरुपयोग , विरोधी दलों के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूराे और प्रवर्तन निदेशालय के कथित बेजा इस्तेमाल और मनी विधेयक के जरिये कई विधेयकों को पारित कराने जैसे मामले उठाये ।