E9 News सोलन, .कीर्ति कौशल. शहर के समीप सेरी गांव के बाइकर अरुण मेहता ने राज्यस्थान के जैसलमेर में हुई डेजर्ट स्टॉर्म बाइक रैली में दूसरा स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। मेहता इस रैली में प्रदेश की ओर से इकलौते बाइकर थे। अरूण मेहता ने इस प्रतियोगिता के बाद अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली डाकार रैली के लिए क्वालीफाई कर दिया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अरूण ने कहा कि राजस्थान के जैसलमेर में 7 से 9 अप्रैल तक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें देश भर के जाने माने 36 बाइकरों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि 800 किलोमीटर के कठिन रास्ते को पार कर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। अरूण ने कहा कि इससे पहले वह रेड डी हिमालया रैली में भाग लेकर ग्रुप डी में पहला स्थान प्राप्त कर चुके है। अरुण मेहता ने कहा कि उन्हे अभी तक इस कार्य के लिए सरकार से किसी प्रकार की मदद नही मिली है और न ही इस प्रकार के खेलों के लिए कोई प्रोत्साहन युवाओं को मिलता है। अरूण ने कहा कि कुछ समय पहले उन्होंने सरकार से सहयोग की मांग की थी, लेकिन इसका उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेलों को भी अन्य खेलों की तरह ही प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी